भोपाल। प्रदेश की लगभग 70 प्रतिशत जनता अब भी गाँवों में रहती है और उन्हें अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिले में आना पड़ता है। इससे न केवल समय एवं धन की बर्बादी होती है, बल्कि परेशानी भी होती हैग्रामीणों की समस्याओं का गाँव में निराकरण, उनकी रोजमर्रा की आवश्यकताओं एवं विकास संबंधी मांगों की पूर्ति के उद्देश्य
से मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा एक अभिनव कार्यक्रम 'आपकी सरकार-आपके द्वार' प्रारंभ किया जा रहा है। इसका विधिवत शुभारंभ एक अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के प्रभारी मंत्री, अन्य मंत्रीगण, विधायकगण, कलेक्टर तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी जिले किसी एक गाँव में आकस्मिक रूप से जाकर वहाँ शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का अवलोकन एवं निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे जिले के एक विकासखंड में जन समस्या निवारण शिविर में शामिल होंगे तथा प्राप्त आवेदनों का मौके पर ही निराकरण करेंगे। आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण, उनकी रोजमर्रा की आवश्यकताओं की पूर्ति, उनकी विकास संबंधी मांगें प्राप्त करना तथा उनकी पूर्ति, प्रशासन और शासन को ग्रामीण नागरिकों के और करीब लाना तथा प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित करना है