पी॰सी॰एस॰

IAS/ PCS परीक्षाओं में #निबंध की तैयारी के लिए सम्पूर्ण किताब
———————————————————————-
(पढ़ें 34 UPSC टॉपर्स द्वारा लिखे गए कुल 101 निबंध) 
————————————————————-
प्रिय दोस्तों, 


हाल ही में आपमें से कई ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा दी होगी और मुख्य परीक्षा के पेपर तो सभी ने देखे होंगे।


निबंध Mains Exam का एक बेहद महत्वपूर्ण घटक है और इसकी थोड़ी सी तैयारी भी अच्छे अंक दिलाकर आपके चयन/ रैंक सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।


निबंध के पेपर में 250 में से 160 अंक भी मिल सकते हैं और 60 अंक भी। इसलिए निबंध के पेपर की क़ायदे से तैयारी के लिए हाल के वर्षों में हिंदी मीडियम लेकर सफल हुए UPSC टॉपर्स आपके लिए इस दशहरा-दीपावली पर एक शानदार उपहार लेकर आए हैं।


'#सिविल_सेवा_परीक्षा_के_लिए_निबंध' (Essay for UPSC Civil Services Exam) नामक इस अनूठी किताब में कुल 101 निबंध शामिल हैं और सभी 101 निबंध टॉपर्स द्वारा स्वयं लिखे गए हैं। इससे आपको UPSC में सफल अभ्यर्थियों की अलग-अलग लेखन शैलियों की झलक मिलेगी। इसके साथ-साथ इस किताब में निबंध के पेपर की रणनीति/टिप्स, सूक्तियाँ/कथन और उपयोगी तालिकाएँ भी शामिल की गई हैं।


सभी निबंधों का संकलन और सम्पादन मैंने और श्री #गंगा_सिंह राजपुरोहित (Rank-33, UPSC-2016) ने किया है। यह भी एक सुयोग ही है कि मुझे निबंध के पेपर में 160 अंक (UPSC-2014 में सर्वाधिक अंक) और गंगा सिंह जी को 157 अंक मिले थे।


किताब को आप तक लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है #राजकमल_प्रकाशन Rajkamal Prakashan Samuh के उपक्रम '#अक्षर' ने, जिसके माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की और किताबें भी भविष्य प्रकाशित होंगी। 


मेरा मानना है कि इस किताब को पढ़ने के बाद निबंध के तैयारी के किए किसी भी अन्य किताब को पढ़ने की ज़रूरत नहीं रहेगी। इसके बाद आपको निबंध लिखने का अभ्यास करना होगा। इंग्लिश मीडियम के ऐसे अभ्यर्थी, जो हिंदी पढ़ सकते हैं, उनके लिए भी यह किताब बहुत काम की है। साथ ही State PSCs/ PCS परीक्षाओं के अभ्यर्थी भी इस किताब का लाभ उठा सकते हैं।


मैं इस किताब को आप तक लाने में अपना योगदान देने वाले सभी 34 युवा अधिकारियों और प्रकाशक का आभार व्यक्त करता हूँ।


किताब की pre-booking Amazon पर शुरू हो गई है। यह किताब अक्टूबर अंत में उपलब्ध होगी। अभी आप नीचे दिए link पर click कर किताब को pre-order कर सकते हैं:-


व्यस्त रहें, मस्त रहें।
शुभकामनाओं सहित


Essay for UPSC Civil Services