जो पत्रकार प्रियंका जी से मना करने के बावजूद सवाल पूछ रहा था क्या मोदी अथवा अमित शाह से जबरन सवाल पूछ सकता था? जी नहीं
प्रियंका जी से जबरन सवाल पूछने के पीछे कोई ऐसी बात नहीं कि प्रियंका जी बहुत कमजोर है कांग्रेश बहुत कमजोर है बल्कि कांग्रेस ने हमेशा ही पत्रकारों का सम्मान किया है उनकी इज्जत की है उनके लिए कई कल्याणकारी योजनाएं भी चलाई हैं पत्रकारों को मुफ्त में यात्रा करने के लिए कांग्रेसी सरकारों ने पास भी मुहैया कराया है
इसलिए पत्रकारों को कांग्रेस के नेताओं के सामने इस बात का भान होता है कि पत्रकार स्वतंत्र है किसी भी तरीके से कोई सवाल पूछ सकता है और सुखद है अच्छा है की कांग्रेस की परिपाटी उनकी इस मानसिकता को कभी खंडित करने का प्रयास नहीं करती है शायद यही कारण रहा होगा जो पत्रकार महोदय ने जबरजस्ती सवाल करने का प्रयास किया
पर प्रियंका जी के साथ जो लोग हैं उनको शायद कांग्रेश की परिपाटी कांग्रेश की संस्कृति कांग्रेश की कार्यशैली का कतई पता नहीं है इसलिए इस तरीके का आचरण किया जो गलत है
ऐसे लोगों को साथ में लेकर के चलने से कांग्रेस की विचारधारा संस्कृति संस्कार सब पर धब्बा लगेगा इस पर नेतृत्व को ध्यान देना होगा
जय हिंद
पत्रकारीता का आयाम