मध्य प्रदेश सरकार के विज्ञापन को बड़े अखबारों में प्रकाशित करने से मना किया
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश में सरकार के प्रायोजित इन्वेस्टर मीट केंद्रीय जनसंपर्क विभाग ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के फोटो के साथ एक विज्ञापन जारी किया था जिसे छापने के लिए जय बड़े अखबारों को दिया तो उन्होंने छापरी से स्पष्ट मना कर दिया उनका तर्क है के मध्य प्रदेश सरकार डीएवीपी दर पर भुगतान करती है वह हमारे निजी दर से बहुत कम है। उसी को आधार मानकर अखबारों प्रकाशित करने से मना कर दिया। सूत्र बताते हैं कि आनन-फानन में जनसंपर्क संचनालय नए रेट अखबारों के बनाए हुए कमर्शियल रेटो के आधार पर विभाग की प्रमुख सचिव के पास स्वीकृति को भेजा है ताकि मुख्यमंत्री फोटो के साथ एक विज्ञापन इन्वेस्टर मीट के नाम का किसी भी प्रकार प्रकाशित हो जाए, कितनी विचित्र बात है एक तरफ छोटे पत्रकार हैं जो सरकार को हरकत सहयोग करते हैं मगर सरकार हर समय उनका तिरस्कार करती हैं तो दूसरी ओर प्रभावशाली मीडिया हाउस है को सरकार को अपनी ठोकर पर रखते है। वाह भाई वाह यह है मध्य प्रदेश सरकार......
जन सम्पर्क